अक्षरा सिंह की परेश रावल से खास मुलाकात, शेयर की तस्वीर
मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही में अभिनेता परेश रावल से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर की।
अक्षरा ने इस खास मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में अक्षरा सिंह परेश रावल के बगल में खड़ी हैं और दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। पोस्ट कर अक्षरा ने लिखा, "एक यादगार अनुभव। परेश रावल, आपकी बातों से यह सीखने को मिला कि अनुभव केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि दिशा भी देता है।"
अभिनेत्री का यह पोस्ट फैंस को पसंद आ रहा है। हालांकि, फैंस का ध्यान अक्षरा के हाथ की ओर भी गया। दरअसल, अभिनेत्री के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, जिस वजह से उनके हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है। इसके बावजूद वे अपने काम में लगी हुई हैं। फैंस उनके हिम्मत और समर्पण की दाद दे रहे हैं।
अभिनेत्री इन दिनों फिटनेस और नए गानों पर फोकस कर रही हैं। अभिनेत्री भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ संगीत से भी दर्शकों के दिलों में राज किया है। अक्षरा बीच-बीच में अपने गाने रिलीज करती रहती हैं।
उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को कई सारे गाने दिए हैं। हर खास मौके से पहले अभिनेत्री का नया गाना जरूर रिलीज होता है।
इसके अलावा, अक्षरा सिंह निरहुआ के साथ फिल्म 'सात फेरे चार वचन' और 'अम्बे है मेरी मां' में भी दिखने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसका ट्रेलर आने वाला है। हालांकि, रिलीज की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।
अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रह चुकी हैं। उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है।
--आईएएनएस
एनएस/एएस
