Aapka Rajasthan

यूपी: आगरा कैंट की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का सपा ने लगाया आरोप

लखनऊ, 17 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने जनपद आगरा की 87–आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
 
यूपी: आगरा कैंट की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का सपा ने लगाया आरोप

लखनऊ, 17 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने जनपद आगरा की 87–आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम तत्काल हटाने और गणना प्रपत्र सही ढंग से भरकर बीएलओ के पास जमा करने वाले मतदाताओं के नाम डिलीट श्रेणी से हटाकर मतदाता सूची में पुनः शामिल करने की मांग की है, ताकि मतदाता सूची पारदर्शी, त्रुटिरहित और शुद्ध बन सके।

ज्ञापन में कहा गया है कि आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। सूची में बड़ी संख्या में मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, जबकि कई ऐसे मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिन्होंने नियमानुसार गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा किया था और उसकी रसीद भी प्राप्त की थी।

श्यामलाल पाल ने उदाहरण देते हुए बताया कि पोलिंग बूथ संख्या 317 पर क्रम संख्या 364, 367, 373, 374 और 381 पर दर्ज सविता, नारायण, शांति देवी, शीला देवी और प्रताप सिंह मृतक हैं, फिर भी उनके नाम मतदाता सूची में मौजूद हैं। इसी तरह पोलिंग बूथ संख्या 317 के क्रम संख्या-1 पर रामदयाल पुत्र भंताराम और पोलिंग बूथ संख्या 318 के क्रम संख्या 366 पर रामदयाल सिंह पुत्र भंताराम का नाम दर्ज है, जो एक ही मतदाता के डुप्लीकेट नाम हैं। इसी प्रकार राम प्रकाश पुत्र लाल सिंह के नाम भी दो अलग-अलग पोलिंग बूथों पर दर्ज पाए गए हैं।

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि पोलिंग बूथ संख्या 398 और 404 पर दर्ज कई मतदाताओं के नाम बिना कारण मतदाता सूची से डिलीट कर दिए गए, जबकि उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं। सपा ने इसे एसआईआर प्रक्रिया में घोर लापरवाही करार देते हुए कहा कि इससे आम मतदाताओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से त्वरित हस्तक्षेप कर मतदाता सूची में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

--आईएएनएस

विकेटी/एएसएच