अगर मैदान पर थोड़ी ओस हो, तो वह हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पहलू बन जाता है: सूर्यकुमार यादव
नागपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच को 48 रन से अपने नाम किया। जीत पर खुशी जताते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों को सराहा है।
सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मुझे लगता है कि जब हम बोर्ड पर शानदार रन लगाते हैं तो यह हमेशा फायदेमंद होता है। अगर मैदान पर थोड़ी ओस हो, तो वह हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पहलू बन जाता है। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, पावरप्ले में दबाव में आने के बाद भी मैच को खींचा और उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने रुककर नहीं खेला।"
सूर्या ने इस मुकाबले में 32 रन बनाए। अपनी बल्लेबाजी को लेकर कप्तान ने कहा, "जब मैं बैटिंग करने उतरा तो मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ। मेरे लिए यह बल्लेबाजी करने का बिल्कुल सही समय था। मैं पहले भी ऐसे हालात में बल्लेबाजी करता रहा हूं। मैंने नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैंने जो भी शॉट्स खेले, उनकी मैं पिछले 2–3 हफ्तों से अच्छी प्रैक्टिस कर रहा हूं।"
फील्डिंग को लेकर सूर्या ने कहा, "हम इस एक विभाग में लगातार सुधार करने की कोशिश करते रहते हैं। जब भी मैदान पर उतरते हैं, बेहतर होने की कोशिश करते हैं। मैं खिलाड़ियों की कोशिश से बहुत खुश हूं।"
दूसरी ओर, करारी हार के बाद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, "आपको जीतना ही होता है। हमारे लिए यह एक अच्छा मुकाबला रहा। पिछले 2 वर्षों में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। मैं जीपी (ग्लेन फिलिप्स) और चैपी (मार्क चैपमैन) की पारी से खुश था। गेंदबाजी में हम पर दबाव बनाया गया। भारत के खिलाफ पहली गेंद से ही पूरी तरह तैयार रहना पड़ता है।"
न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय पारी का अंतिम ओवर डेरिल मिचेल को सौंपा, जिन्होंने 21 रन लुटाए। इस पर कीवी कप्तान ने कहा, "अंतिम ओवर (डेरिल) मिचेल से करवाना परिस्थितियों के हिसाब से सही रहा, क्योंकि उन्होंने स्पिन पर आक्रमण किया। (जैकब) डफी ने अपनी क्लास दिखाई है। मुझे अब भी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी पसंद है, क्योंकि हमारे पास आगे आने के लिए और खिलाड़ी हैं।"
--आईएएनएस
आरएसजी
