अगर गलत इस्तेमाल हो तो ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकती है : हरीश रावत
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ईवीएम को लेकर कहा कि हम लोग और कांग्रेस पार्टी तकनीक के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन, अगर गलत इस्तेमाल किया जाए तो ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का यह बयान उस वक्त आया है, जब कर्नाटक के एक सर्वे में ईवीएम पर 83 फीसदी से ज्यादा लोगों ने भरोसा जताया है।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईवीएम हम ही लाए थे, लेकिन अगर सत्ताधारी पार्टी उसका दुरुपयोग करना चाहे और चुनाव आयोग सरकार के साथ मिल जाए, तो ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकती है। हमको ईवीएम से ज्यादा ईवीएम को संचालित करने वालों और जिनकी देखरेख में संचालित हो रही हैं, उनकी मंशा पर शंका है। मुद्दा ईवीएम खुद नहीं है, बल्कि उन्हें चलाने वालों और देखरेख करने वालों की नीयत है। हम तकनीक के खिलाफ नहीं हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अगस्त 2027 तक भारत की पहली बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अच्छी बात है, लेकिन बहुत देर कर दी। अभी तो बुलेट ट्रेन घूंघट में ही है। जब आएगी, तो उस समय इसके विषय में प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन इतना जरूर चाहेंगे कि ये 1 या 2 स्थानों को नहीं, बल्कि हमारे जितने कॉमर्शियल इलाके दिल्ली सहित हैं, ये सब बुलेट ट्रेन के साथ जुड़ने चाहिए।
बांग्लादेशी क्रिकेटर को केकेआर की टीम में शामिल किए जाने पर हो रहे विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, जिस तरह से हिंदुओं को मारा जा रहा है, उससे हर भारतीय दुखी और गुस्से में है।
उन्होंने कहा कि चाहे पाकिस्तान हो या बांग्लादेश, उनसे कैसे निपटना है, किस हद तक, किन मुद्दों पर और किस तरह के रिश्ते बनाए रखने हैं, यह केंद्र सरकार को तय करना चाहिए। हाथ मिलाने को लेकर एक बात कही गई। अब मीडिया में ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें जयशंकर पाकिस्तान की संसद के स्पीकर से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। अगर खिलाड़ियों के लिए पाबंदियां हैं, तो राजनीतिक नेताओं के लिए भी साफ गाइडलाइंस होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए एसओपी भी होनी चाहिए। क्या करना है और क्या नहीं करना है।
उन्होंने राज्य सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार की अनुमति से प्रदेश के विकास कार्यों के लिए कर्ज ले सकती है।
पार्टी संगठन को लेकर हरीश रावत ने कहा कि बदलाव होते रहते हैं। तारिक अनवर हमारे वरिष्ठ सांसद हैं, उन्होंने जो कहा है कि कांग्रेस भी वहीं करती है, पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य होता रहता है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
