अभिनेता शरमन जोशी ने याद किए फिल्म 'स्टाइल' के दिन, एन. चंद्रा और साहिल खान का किया शुक्रिया
मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शरमन जोशी की फिल्म 'स्टाइल' को रिलीज हुए 24 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेता ने खास अंदाज में फिल्म के पुराने दिनों को इंस्टाग्राम पर उजागर किया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा कि यकीन करना थोड़ा सा मुश्किल है कि स्टाइल को रिलीज हुए 24 साल पूरे हो गए हैं। यह उन फिल्मों में से एक है, जिसमें काम करके सबसे ज्यादा मजा आया था। फिल्म पूरी तरह बेफिक्र, मस्ती से भरी थी। फिल्म का उद्देश्य बस दर्शकों का मनोरंजन करना था, जिसमें वह पूरी तरह सफल रही थी।
फिल्म में शमरन के साथ साहिल खान, शिल्पी शर्मा और रिया सेन मुख्य भूमिका में थे। अभिनेता ने लिखा, "मुझे फिल्म में साहिल के साथ कॉलेज के एक बेपरवाह लड़के का किरदार निभाने में बड़ा मजा आया था। मेरा किरदार न हीरो था, न कोई कमजोर लड़का। फिल्म में ऐसे दो आलसी लड़के थे, जो जिंदगी में आसान रास्ते ढूंढ़ते रहते थे। उनकी आपसी नोक-झोक और मजाक ने फिल्म में जान डाल दी थी। वहीं, फिल्म में रिया और शिल्पी शर्मा हमारी को-स्टार थीं, जिन्होंने कहानी को बैलेंस करने में अहम भूमिका अदा की थी।"
अभिनेता ने आगे बताया कि फिल्म के निर्देशक एन. चंद्रा के साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव था। अभिनेता ने लिखा, "हमारे निर्देशक ने फिल्म बस मनोरंजन के लिए बनाई थी। इसमें कॉमेडी, प्रैंक, गलत पहचान की कहानी और एक अनोखा मर्डर मिस्ट्री का एंगल भी था। फिल्म का मशहूर 'हैंडशेक से फुट शेक' वाला सीन उस समय बहुत पॉपुलर हो गया और कल्ट बन गया। लोग इसे कॉपी करने लगे और यह 'स्टाइल' का सबसे यादगार पल बन गया।"
बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टाइल' अपने समय के युवाओं के बीच लोकप्रिय हुई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका सीक्वल भी रिलीज किया गया था, जिसका नाम 'एक्सक्यूज मी' था। वहीं, अपने समय में फिल्म के गानों ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम
