Aapka Rajasthan

आपसी लड़ाई और धरातल का प्लान न होने के कारण कांग्रेस हार रही: पूर्व सांसद सुशील गुप्ता

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का धरातल पर काम करने वाला व्यक्ति नहीं बचा है।
 
आपसी लड़ाई और धरातल का प्लान न होने के कारण कांग्रेस हार रही: पूर्व सांसद सुशील गुप्ता

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का धरातल पर काम करने वाला व्यक्ति नहीं बचा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सुशील कुमार गुप्ता ने कहा, "कांग्रेस धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। कांग्रेस का धरातल पर काम करने वाला व्यक्ति नहीं बचा। इनकी आपसी लड़ाई और कुछ जमीनी स्तर का प्लान न होना, इनके हार का मुख्य कारण है।"

भाजपा नेता संगीत सोम की ओर से अभिनेता शाहरुख खान को देश का गद्दार कहे जाने पर सुशील गुप्ता ने कहा, "देश को और दुनिया को धर्म के नाम पर न बांटा जाए। ऐसी भाषा किसी भी मुल्क में किसी भी धर्म के लिए इस्तेमाल होना अत्यंत खेदजनक है। हिंदू वह धर्म है जो सबको समाहित करके चलता है। वह केवल अपने धर्म के नहीं, विश्व के कल्याण की बात करता है। पशु-पक्षी और वनस्पति के कल्याण की बात करता है। तो हमें इस बात को समझना चाहिए।"

उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। सुशील गुप्ता ने कहा, "यह देश संविधान से चलता है। यह देश सबका है। जाति, धर्म और भाषा के आधार पर इसको बटना नहीं चाहिए। परंतु हम यह कहें कि केवल हमारा है, ऐसा नहीं है। हमारा संविधान हर धर्म को मानने की स्वतंत्रता देता है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं हिंदू हूं, परंतु मैं यह नहीं कह सकता कि बाकी किसी को यहां रहने का अधिकार नहीं है।"

इसी बीच, आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद ने इंदौर में कथित रूप से दूषित पानी के कारण हुई मौतों पर दुख जताया। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ 8 लोगों की मृत्यु नहीं है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।"

उन्होंने यह भी दावा किया कि जहरीला पानी गुजरात के अंदर भी फैल रहा है। जमीन के नीचे लाल रंग का पानी मिलता है। इंदौर की घटना के बाद गुजरात और पूरे देश को सबक लेना चाहिए और जहां-जहां इंडस्ट्रियल वेस्ट डायरेक्ट जमीन के नीचे डाला जा रहा है, उस पर लगाम लगनी चाहिए।

--आईएएनएस

डीसीएच/