आम आदमी पार्टी प्रदूषण पर चर्चा से भाग रही है : हरीश खुराना
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा विधायक हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी (आप) पर प्रदूषण को लेकर चर्चा से भागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के नेता अगर चाहें तो प्रदूषण पर सार्थक चर्चा कर सकते हैं। लेकिन, अफसोस इस दिशा में किसी भी प्रकार की सकारात्मक कोशिश नहीं की जा रही है। नतीजतन प्रदूषण पर चर्चा नहीं हो पा रही है।
उन्होंने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रदूषण पर चर्चा प्रस्तावित है। लेकिन, आम आदमी पार्टी के नेताओं के रवैए से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो प्रदूषण पर चर्चा के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। ऐसे में दिल्ली की राजनीति में उनके लिए हालात अब पूरी तरह से प्रतिकूल हो रहे हैं।
उन्होंने सवाल भी किया कि पिछले इतने सालों तक आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता पर रही। लेकिन, आज तक ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया है, जिससे यहां के लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण मिल सके।
भाजपा विधायक ने कहा कि कल प्रदूषण पर सार्थक चर्चा हो सकती थी। लेकिन, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जानबूझकर व्यवधान डालने की कोशिश की, ताकि इस अहम विषय पर चर्चा नहीं हो सके। अगर आम आदमी पार्टी के नेताओं का रवैया सकारात्मक रहता, तो आज स्थिति ऐसी नहीं रहती, जैसी आज बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं से आग्रह करते हैं कि वो सामने आकर प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करें। लेकिन, वो ऐसा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस बात के बारे में अच्छे से पता है कि अगर वो प्रदूषण पर चर्चा करेंगे, तो उनकी विफलता भी खुलकर उजागर हो जाएगी। जाहिर सी बात है कि इतने सालों तक आम आदमी पार्टी की सत्ता दिल्ली में रही है। ऐसे में इन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए। जवाब स्पष्ट है, कोई कदम नहीं उठाया। इन लोगों को सिर्फ ओछी राजनीति करने से लेना-देना है। इसके इतर इन लोगों को किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
