'आगे मंत्री बनने के लायक नहीं बचेंगे', एचडी कुमारस्वामी के 'भगवद् गीता' वाले बयान पर बोले इमरान मसूद
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के स्कूली पाठ्यक्रम में 'भगवद् गीता' को शामिल करने की मांग पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे 'तमाशा' बताते हुए कहा कि ये लोग आखिरी बार मंत्री हैं। भविष्य में ये कभी मंत्री नहीं बनेंगे।
एचडी कुमारस्वामी के बयान पर इमरान मसूद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को क्यों खत्म करना चाहते हैं। देश को कहां ले जा रहे हो?" उन्होंने कहा, "भगवद् गीता के बाद फिर कोई कहेगा कि कुरान करिए और कोई कहेगा गुरुग्रंथ करिए, तो कोई बाइबिल के लिए कहेगा? यह क्या तमाशा है?"
कांग्रेस सांसद ने एचडी कुमारस्वामी को लेकर कहा कि ये आखिरी बार मंत्री हैं और आगे मंत्री बनने के लायक भी नहीं बचेंगे।
इसी बीच, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भाजपा के 'ममता बनर्जी और हुमायूं कबीर के बीच फिक्स्ड गेम हो रहा है' वाली टिप्पणी पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "हुमायूं कबीर और ममता बनर्जी के बीच नहीं, ये आपके (भाजपा) और ममता बनर्जी के बीच फिक्स्ड गेम हो सकता है।"
'बाबरी मस्जिद' के निर्माण वाले विषय पर इमरान मसूद ने कहा, "ममता बनर्जी सख्ती के साथ (हुमायूं कबीर को) रोकना चाहिए। देश के अंदर यह तमाशा न बने।"
ममता बनर्जी से सवाल पूछते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश के अंदर क्यों तमाशा बना रहे है? हुमायूं कबीर तो भाजपा का आदमी था, आपने लिया क्यों था?
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी और निलंबित होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं हैदराबाद जा रहा था, मुझे भी समझ में नहीं आ रहा कि जाऊं कैसे? देश के अंदर जब तक एकाधिकार के ऊपर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक यही हाल होगा। इंडिगो 60 प्रतिशत एविएशन सेक्टर को रोल कर रहा है। उसने आपको एक दिन में झकझोंर कर रख दिया।"
--आईएएनएस
डीसीएच/
