Aapka Rajasthan

आबकारी राजस्व में उछाल: दिसंबर तक 39,695 करोड़ रुपए की कमाई, अवैध शराब पर सख्त प्रहार

लखनऊ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की सख्त प्रवर्तन नीति प्रशासन का असर देखने को मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर तक प्रदेश ने आबकारी राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज करते हुए न सिर्फ पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अवैध शराब और मादक द्रव्यों के खिलाफ व्यापक अभियान से तस्करों पर भी करारा प्रहार किया है।
 
आबकारी राजस्व में उछाल: दिसंबर तक 39,695 करोड़ रुपए की कमाई, अवैध शराब पर सख्त प्रहार

लखनऊ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की सख्त प्रवर्तन नीति प्रशासन का असर देखने को मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर तक प्रदेश ने आबकारी राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज करते हुए न सिर्फ पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अवैध शराब और मादक द्रव्यों के खिलाफ व्यापक अभियान से तस्करों पर भी करारा प्रहार किया है।

उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर तक प्रदेश को कुल 39,695.73 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है। यह गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिसंबर तक प्राप्त 34,544.09 करोड़ रुपए के सापेक्ष 14.91 प्रतिशत अधिक है, जो राशि के रूप में 5,151.64 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्शाती है।

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 तक के लिए प्रदेश का राजस्व लक्ष्य 43,400 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 91.46 प्रतिशत राजस्व अर्जित कर लिया गया है। केवल दिसंबर में ही 4,551.62 करोड़ रुपए की आय हुई, जो दिसंबर 2024 में प्राप्त 4,141.75 करोड़ रुपए की तुलना में 9.90 प्रतिशत अर्थात 409.87 करोड़ रुपए अधिक है।

आबकारी मंत्री ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियानों में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है। दिसंबर 2025 के दौरान प्रदेशभर में 9,679 अभियोग दर्ज किए गए और 2.43 लाख लीटर अवैध मदिरा व मादक द्रव्यों की बरामदगी की गई। इस दौरान 1,754 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 313 को जेल भेजा गया, जबकि 18 वाहन जब्त किए गए।

मंत्री ने बताया कि 24 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत अब तक 2,871 अभियोग दर्ज कर 59,823 लीटर अवैध मदिरा व मादक द्रव्यों की बरामदगी की जा चुकी है। अभियान के दौरान 515 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, 95 को जेल भेजा गया और तस्करी में प्रयुक्त 2 वाहनों को जब्त किया गया।

अग्रवाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राजस्व वृद्धि के साथ-साथ अवैध शराब के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है, और इसके लिए आगे भी सख्त अभियान जारी रहेंगे।

--आईएएनएस

विकेटी/डीकेपी