Aapka Rajasthan

देशभर में एसआईआर के दूसरे चरण की रफ्तार तेज, 98.69 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने सोमवार को एसआईआर के दूसरे चरण का नया अपडेट जारी किया, जिसमें देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तेज प्रगति दिखाई दी है।
 
देशभर में एसआईआर के दूसरे चरण की रफ्तार तेज, 98.69 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने सोमवार को एसआईआर के दूसरे चरण का नया अपडेट जारी किया, जिसमें देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तेज प्रगति दिखाई दी है।

आयोग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि 4 नवंबर से शुरू हुआ एन्यूमरेशन चरण 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न राज्यों में मतदाता-विशिष्ट एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण और डिजिटाइजेशन का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कई छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लक्षद्वीप (जहां कुल 57,813 मतदाता दर्ज हैं) ने 100 प्रतिशत फॉर्म वितरण और डिजिटाइजेशन पहले ही पूरा कर लिया है। इसी तरह गोवा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह ने भी लगभग पूरा लक्ष्य हासिल कर लिया है।

पुडुचेरी (जहां 10.21 लाख मतदाता हैं) ने 99.98 प्रतिशत फॉर्म वितरित कर दिए हैं और 99.90 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज भी हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश (जहां मतदाताओं की संख्या 5.74 करोड़ से अधिक है) ने लगभग 100 प्रतिशत फॉर्म वितरण और 99.97 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है। गुजरात में 99.99 प्रतिशत वितरण जबकि 99.68 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हुआ है।

देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश (जिसमें 15.44 करोड़ से अधिक मतदाता हैं) ने भी 99.95 प्रतिशत फॉर्म वितरित कर दिए हैं। वहीं, डिजिटाइजेशन का आंकड़ा 96.91 प्रतिशत तक पहुंच गया है। केरल में डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया 97.42 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में कुल 5.09 करोड़ से अधिक मतदाता शामिल रहे। एन्यूमरेशन फॉर्म के 99.95 प्रतिशत फॉर्म वितरित किए गए। 50,33,01,912 (98.69 प्रतिशत) फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं।

फॉर्म डिजिटाइजेशन में वे प्रविष्टियां भी शामिल हैं, जिनमें मतदाता अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत या डुप्लिकेट पाए गए हैं।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम