72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: वाराणसी में अपने स्वागत से खुश हैं जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी
वाराणसी, 4 जनवरी (आईएएनएस)। वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। चैंपियनशिप काशी के सिगरा स्टेडियम में होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग राज्यों की 58 संस्थाओं की टीमों के 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी वाराणसी पहुंचे हैं। खिलाड़ी वाराणसी में हुए अपने स्वागत से बहुत खुश हैं।
जम्मू-कश्मीर महिला टीम के मुख्य कोच बलविंदर सिंह जंबाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सरकार और हमारी एसोसिएशन के सहयोग से जम्मू-कश्मीर में खेल को काफी बढ़ावा मिला है। इसी वजह से हम वाराणसी तक पहुंचे हैं। वाराणसी में हमें जो स्वागत मिला है, उसे देखकर काफी खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संसदीय क्षेत्र है, धर्म नगरी है। हम यहां आकर बहुत खुश हैं।"
सदफ मंजूर ने कहा, "यहां प्रतियोगिता काफी मुश्किल है। देश भर की मजबूत टीमें आई हैं। हम भी अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।"
मंजूर ने कहा कि मैं पहली बार वाराणसी आई हूं। यहां के लोगों ने दिल खोलकर हमारा स्वागत किया। इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। पहले लड़कियों के लिए खेल के क्षेत्र में आना मुश्किल था, लेकिन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की वजह से जम्मू-कश्मीर में लड़कियों की खेल में भागीदारी बढ़ रही है।
हिजाब पहनकर खेलने पर उन्होंने कहा, "हम हिजाब पहनकर कर खेलते हैं और हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।"
कश्मीर की आयत ने कहा, "प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की है और काफी मुश्किल है। मौजूदा सरकार में हमें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं, चाहे कोचिंग स्तर पर हो या फिर खेल से जुड़ी सुविधाओं को लेकर हो। यहां आकर हमें अच्छा लगा। हमारा स्वागत अच्छी तरह हुआ।"
हिजाब पहनकर खेलने पर उन्होंने कहा, "यह हमारी संस्कृति है। हमें इसे पहनकर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। हमें खिलाड़ी के तौर पर ही देखा जाता है।"
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4 जनवरी से 11 जनवरी तक होना है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाना है।
--आईएएनएस
पीएके
