Aapka Rajasthan

27 फरवरी को नहीं, बल्कि इस दिन सिनेमाघरों में दहाड़ेगी 'शिवानी शिवाजी रॉय', बदली 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। यश राज फिल्म्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। रानी मुखर्जी स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म पहले 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।
 
27 फरवरी को नहीं, बल्कि इस दिन सिनेमाघरों में दहाड़ेगी 'शिवानी शिवाजी रॉय', बदली 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। यश राज फिल्म्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। रानी मुखर्जी स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म पहले 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।

यशराज फिल्म्स ने फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया, जिसमें रानी मुखर्जी का किरदार शिवानी शिवाजी रॉय दमदार अंदाज में नजर आया। पोस्टर में लापता लड़कियों को बचाने की जंग का संकेत मिलता है। मेकर्स ने बताया कि फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'मर्दानी' हिंदी सिनेमा की सफल सोलो फीमेल-लीड एक्शन फ्रेंचाइजी है, जिसे पिछले 10 सालों से दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। रानी मुखर्जी ने इस सीरीज में शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया है, जो एक ऐसी निडर और निस्वार्थ पुलिस अधिकारी है, जो न्याय के लिए किसी भी हद तक लड़ती है।

वहीं, 'मर्दानी 3' में शिवानी शिवाजी रॉय एक बार फिर खतरनाक और क्रूर ताकतों से भिड़ने वाली है। इस बार कहानी देश में लापता हो रही कई लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

रानी मुखर्जी ने पहले ही इंटरव्यू में कहा था कि यह एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर होगी, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। मर्दानी सीरीज के दो भाग सामाजिक मुद्दों पर आधारित रहे हैं। पहली फिल्म में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की कड़वी सच्चाई दिखाई गई थी, जबकि 'मर्दानी 2' में एक साइको अपराधी के खतरनाक अंजामों को उजागर किया गया था।

उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान और गर्व की बात है। रानी मुखर्जी ने बताया था, "मैं फिल्म 'मर्दानी' के जरिए भारतीय पुलिस बल को सलाम करती हूं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारे देश के हर कोने में पुलिसकर्मी लोगों की रक्षा करते हैं, अपनी जान को जोखिम में डालते हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए पुलिस बल जो काम करता है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

मर्दानी 3 भी समाज की एक अंधेरी और क्रूर हकीकत को सामने लाएगी, जिसमें रानी मुखर्जी का किरदार शिवानी शिवाजी रॉय एक बार फिर से अपराधियों को सबक सिखाता नजर आएगा।

--आईएएनएस

एमटी/डीकेपी