Aapka Rajasthan

प्रयागराज: 24 घंटे में दूसरी बार माघ मेले में लगी आग, अधिकारी ने आग लगने की बताई वजह

प्रयागराज, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में बीते 24 घंटों में दूसरी बार आग लगने की घटनाएं हुईं। माघ मेले में स्थित टेंट में बुधवार देर शाम आग लगी। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि 10-15 टेंट आग की चपेट में आ गए, लेकिन यह सच्चाई नहीं है।
 
प्रयागराज: 24 घंटे में दूसरी बार माघ मेले में लगी आग, अधिकारी ने आग लगने की बताई वजह

प्रयागराज, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में बीते 24 घंटों में दूसरी बार आग लगने की घटनाएं हुईं। माघ मेले में स्थित टेंट में बुधवार देर शाम आग लगी। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि 10-15 टेंट आग की चपेट में आ गए, लेकिन यह सच्चाई नहीं है।

माघ मेले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिमेष सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारणों की जांच हो रही है, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

अनिमेष सिंह ने बताया, "हमें शाम 6:01 बजे सेक्टर 4 स्थित ब्रह्मस्थान में आग लगने की सूचना मिली। हमारी आठ दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में दो टेंट पूरी तरह जल गए और तीसरा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। टेंट में रखे कपड़े और बेड राख हो गए। हालांकि, दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।"

उन्होंने आगे बताया कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन प्रथमदृष्टा से लगता है कि शाम के वक्त पूजा का दीप जलाने की वजह से हादसा हुआ है। अभी हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

एक दिन पहले माघ मेले के सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार की शाम आग लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया। आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी थी।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी और टेंट में तेजी से फैल गई। अब बुधवार की शाम को फिर माघ मेले में हादसा हो गया।

बता दें कि माघ मेला 3 जनवरी से शुरू हुआ था और महाशिवरात्रि के दिन यानी 15 फरवरी तक चलेगा। मकर संक्रांति की वजह से बुधवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे।

--आईएएनएस

पीएस/डीकेपी