Aapka Rajasthan

हम लोगों में रेवड़ी बांट रहे हैं, भाजपा को दर्द है तो इलाज करा ले : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा बुजुर्गों की पेंशन राशि 2500 रुपये करने पर प्रतिक्रिया दी।
 
हम लोगों में रेवड़ी बांट रहे हैं, भाजपा को दर्द है तो इलाज करा ले : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा बुजुर्गों की पेंशन राशि 2500 रुपये करने पर प्रतिक्रिया दी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बहुत खुशी का दिन है। अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद जो बुजुर्गों की पेंशन रुकी हुई थी उससे लाखों लोग प्रभावित हुए थे। भाजपा ने दिल्ली में पेंशन रोकने का काम किया था। आज करीब 80 हजार नई पेंशन शुरू हुई हैं। साठ से उनसठ साल की उम्र से कम लोगों को दो हजार रुपये महीना दिया जाएगा। सत्तर साल से अधिक उम्र के लोगों को दिल्ली सरकार हर महीने पेंशन के तौर पर 2,500 रुपये देगी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए भी सरकार ने व्यवस्था की है। जिनकी दिव्यांगता 60 फीसदी से अधिक है, उन्हें दिल्ली सरकार पांच हजार रुपये महीना देगी। मुझे लगता है कि देश में आम आदमी पार्टी इकलौती ऐसी सरकार है जो इतना पैसा दे रही है।

सरकार की इन घोषणाओं पर भाजपा का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी रेवड़ी बांट रही है। इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी खुलकर गरीबों में रेवड़ी बांट रही है। अब भाजपा के पेट में दर्द है तो मोहल्ला क्लीनिक में जाकर इलाज करा लें।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुजुर्गों की पेंशन फिर शुरू करने के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूचना दी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा ने कई महीनों तक लाखों बुजुर्गों को उनकी पेंशन के लिए तड़पाया और अब "दिल्ली के बेटे" अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू करा दी है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे