विकसित भारत के संकल्प पर मुहर लगी : अरुण सिंह
नई दिल्ली/मुंबई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आने के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह एवं शिवसेना नेता नीलम गोरे ने आईएएनएस से बात करते हुए प्रतिक्रिया दी।
महाराष्ट्र में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में इस जीत को लेकर हर्षोउल्लास है। महाराष्ट्र में प्रचंड एकतरफा विजय हासिल हुई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों, किसानों और सभी वर्गों के लिए जो काम हुआ और विकसित भारत के संकल्प पर मुहर लगी है। वहीं, कांग्रेस को नकारात्मक राजनीति के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। विपक्ष द्वारा ईवीएम को लेकर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि वो लोग हारने की स्क्रिप्ट को पहले से लिखे होते हैं। उनको समझना चाहिए कि जनता नकारात्मक राजनीति को पसंद नहीं करती।
महाराष्ट्र की जीत को लेकर शिवसेना नेता नीलम गोरे ने आईएएनएस से कहा कि इस जीत पर हम बहुत खुश हैं। मतदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शिंदे, फडणवीस और अजित दादा जनता के काम को आगे लेकर जाएंगे। हमारी इच्छा है कि शिंदे साहब सीएम बनें।
लाडली बहिन योजना को लेकर उन्होंने कहा कि यह आत्मविश्वास की तरफ जाने वाला रास्ता है, यह केवल 1,500 रुपए का सवाल नहीं है। महाविकास अघाड़ी कह रही थी कि वो 3,000 रुपए देंगे, लेकिन जब वो पावर में थे तो तीन रुपए भी नहीं दिए। इसलिए लाडली बहनों ने उन पर विश्वास नहीं करके एकनाथ शिंदे पर किया है।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम