Aapka Rajasthan

महाराष्ट्र ने पीएम मोदी के आह्वान को स्वीकार किया : भगवानदास सबनानी

भोपाल, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भोपाल दक्षिण-पश्चिम से भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने शनिवार को आईएनएस से बात करते हुए महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी।
 
महाराष्ट्र ने पीएम मोदी के आह्वान को स्वीकार किया : भगवानदास सबनानी

भोपाल, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भोपाल दक्षिण-पश्चिम से भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने शनिवार को आईएनएस से बात करते हुए महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी।

महाराष्ट्र के चुनावी रुझान 'महायुति' के पक्ष में आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'एक्स' पर लिखा, "एक हैं तो सेफ हैं"। भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान को महाराष्ट्र ने स्वीकार किया और सभी एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े। यही कारण है कि पीएम मोदी के इस आह्वान को जनता का भरपूर साथ मिला है। भाजपा गठबंधन की लोकप्रिय सरकार वहां पर एक बार फिर बनने जा रही है।

विधायक सबनानी ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के चुनाव जीतने का स्ट्राइक रेट करीब 85 प्रतिशत का है। राज्य में 149 सीटों पर चुनाव लड़कर 126 से अधिक पर जीत दर्ज करना, दिखाता है कि वहां की जनता पीएम मोदी को कितना प्रेम करती है। विकास के लिए पीएम मोदी को एक बार फिर स्वीकार किया गया है।

बंटेंगे तो कटेंगे और "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे", नारे को लेकर भाजपा विधायक ने कहा, "उन्होंने पूरे देश से आह्वान किया है ताकि सब साथ में रहें और इससे देश उन्नति और प्रगति करे। साल 2047 तक देश को विकसित बनाने की अवधारणा के साथ उन्होंने यह अपील की है। यह किसी जाति विशेष के लिए नहीं है।

विपक्ष की महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) की विचारधारा को नकारा है और भाजपा की विचारधारा को स्वीकारा है।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे