महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने घोषणापत्र किया जारी
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस))। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में राज ठाकरे ने सत्ता में आने पर लोगों के हित में कई कदम उठाने का वादा किया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सत्ता में आने पर पीने का पानी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, बिजली, कचरा व्यवस्था, इंटरनेट उपलब्धता, खेलने के लिए जगह और राज्य के उद्योग को बढ़ावा देने का ऐलान किया है।
मनसे ने सत्ता में आने पर मराठी अस्मिता, मराठी साहित्य, गढ़ और किला संवर्धन, महाराष्ट्र से संबंधित सभी स्थानों को समृद्ध करने का भी ऐलान किया है।
मनसे ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘हम यह करेंगे’ दिया है।
घोषणापत्र जारी करते हुए राज ठाकरे ने कहा, “मैं आज अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर रहा हूं। आमतौर पर चुनाव आयोग को जानकारी देनी होती है कि आपकी पार्टी ने कितनी कॉपी छापी है। हालांकि, इस तरह की जानकारी देना मुझे हास्यास्पद मालूम पड़ता है।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को जो सभा प्रस्तावित थी, वो अब मैं नहीं करूंगा। मेरे पास महज डेढ़ दिन बचा है। ऐसे में सभा से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा कर पाना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं अब ठाणे और मुंबई में चुनावी सभा को संबोधित करूंगा।
राज ठाकरे ने कहा कि महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन ने सत्ता में आने पर महिलाओं को कुछ राशि सहायता के रूप में देने की बात कही है। लेकिन, मुझे लगता है कि बिना आर्थिक दशा को समझे इस तरह के ऐलान का कोई औचित्य नहीं है। हमें आर्थिक मोर्चे पर इस तरह से कदम बढ़ाना है कि राज्य पर किस भी प्रकार का आर्थिक बोझ पैदा न हो।
महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधनों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जा चुका है। दोनों गठबंधनों ने सत्ता में आने पर महिलाओं के हित में कई तरह के कदम उठाने का ऐलान किया है। महायुति ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2100 रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, 2027 तक 50 लाख लखपति दीदी बनाने का भी ऐलान किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। इसी दिन साफ हो जाएगा कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है।
--आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी