बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से मिले एनडीए के नेता, उप चुनाव में जीत पर दी बधाई
पटना, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय सहित एनडीए के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और बधाई दी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर बधाई दी।
इधर , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज में एनडीए के प्रत्याशी विजई घोषित किए गए। बेलागंज विधानसभा से जदयू की मनोरमा देवी, तरारी से बाहुबली नेता सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की। गया जिले की इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा मांझी तथा रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह ने जीत दर्ज की।
--आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी