बंगाल हिंसा पर उदय सामंत बोले, 'हिंदुओं पर अत्याचार गलत'

बीड़, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हुए हिंसक प्रदर्शन पर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज शिवसेना नेता उदय सामंत ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की आलोचना की।
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हुए हिंसा और हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर शिवसेना नेता उदय सामंत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह पश्चिम बंगाल का मामला है। इस पर वहां की सरकार ने बयान दिया है।"
शिवसेना नेता उदय सामंत ने हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार को गलत ठहराया। उन्होंने कहा, "हिंदुओं के साथ मारपीट करना, उन पर एफआईआर करना गलत है।"
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, "ममता दीदी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद वहां पर हिंदुओं का क्या हाल हो रहा है। यह अब जनता को पता चल गया है। लेकिन, यह पश्चिम बंगाल का मामला है, इस पर मेरा कुछ बोलना अच्छी बात नहीं है। वहीं, हिंदुओं के साथ अन्याय अच्छी बात नहीं है।"
नेशनल हेराल्ड केस में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर देशभर में कांग्रेस नेताओं की तरफ से हो रहे प्रदर्शन पर सामंत ने जांच के बीच में प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत पहले का है। इसकी जांच चल रही है। जांच के बीच में बोलना ठीक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में सुमन दुबे और अन्य के नाम भी शामिल हैं। अदालत ने मामले में बहस के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी