Aapka Rajasthan

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले ‘आप’ नेता संदीप पाठक, ‘हमारे लिए कोई झटका नहीं है’

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार होने लगी है। रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया।
 
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले ‘आप’ नेता संदीप पाठक, ‘हमारे लिए कोई झटका नहीं है’

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार होने लगी है। रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया।

गहलोत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफे के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि, आप नेता संदीप पाठक ने कहा है कि यह पार्टी के लिए "कोई झटका नहीं है"।

उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी दिल्ली की दो करोड़ जनता से बनती है। अरविंद केजरीवाल का काम पार्टी का आधार है। किसी एक व्यक्ति से पार्टी नहीं बनती है और किसी के जाने से पार्टी नहीं टूटती है। व्यक्ति स्वतंत्र हैं, अपने फैसले लेने के लिए। हम उन्हें आगे के सफर के लिए बधाई देते हैं।"

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप की बैठक के बाद संदीप पाठक ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। अभी तक चांदनी चौक जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है, और आगे भी वह सभी लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते रहेंगे। इस तरह वह सभी से फीडबैक ले रहे हैं। आने वाले दिनों में हर बूथ पर बैठक होगी, जहां अरविंद केजरीवाल जनता को अपने पिछले कामों की जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा है कि भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए जनता के हितों को भी नुकसान पहुंचाने का काम किया है। दिल्ली की जनता समझती है कि भाजपा यहां पर चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है। भाजपा निगेटिव मानसिकता के साथ चुनाव में उतर रही है। हमारा चुनाव पॉजिटिव और आगे के विकास कार्यों को लेकर होगा। हमने जो कार्य किया है, वह जनता को बताएंगे।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी जिला सम्मेलन भी कर रही है। इस पर आप नेता ने कहा कि अब तक एक जगह पर जिला सम्मेलन हुआ है, बाकी जगहों पर जल्द ही सम्मेलन किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं। मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल गत वर्षों के विधानसभा चुनावों की तुलना में आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतेंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे