कांग्रेस को संवैधानिक ढांचे पर भरोसा नहीं : किरण सिंहदेव
रायपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बुधवार को बयान दिया था कि उन्हें अब ईवीएम पर भरोसा नहीं है और वह जल्द ही इसे लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने इस मुद्दे पर लखमा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इन लोगों का कभी-भी किसी पर भरोसा नहीं रहा। इन लोगों ने कई बार अपने व्यवहार से यह जाहिर किया है कि इन्हें किसी भी संवैधानिक ढांचे पर भरोसा नहीं है। आज जो हालात महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों में देखने को मिल रहे हैं, उससे यह साबित होता है कि इन लोगों की स्थिति बहुत ही खराब है। यह सब उनकी हताशा का परिणाम है।"
उन्होंने कहा कि पिछली बार जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनीं, जैसे कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड, क्या वहां भी बैलट पेपर का इस्तेमाल किया गया था? जहां उन्हें हार मिलती है, वहां अचानक ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं। पहले उन्हें अपनी पार्टी की स्थिति को सुधारना चाहिए और फिर किसी अन्य विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “जब इन लोगों को चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ता है, तो ये लोग ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर देते हैं, लेकिन जब इन्हें जीत मिलती है, तो ये लोग खामोश हो जाते हैं।”
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने यहां तक ऐलान कर दिया था कि जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था शुरू नहीं हो जाती है, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
लखमा ने कहा था कि बैलेट पेपर के व्यवस्था की शुरुआत करने के लिए 'इंडिया' ब्लॉक के सदस्य दलों के साथ बैठक भी की जाएगी।
--आईएएनएस
एसएचके/एकेजे