Aapka Rajasthan

Nagaur विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेले का शुभारम्भ कल, पहुंचे 713 पशु

 
Nagaur विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेले का शुभारम्भ कल, पहुंचे 713 पशु
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेला शनिवार से विधिवत आरम्भ होगा। मेले का शुभारंभ जिला कलक्टर अमित यादव करेंगे। मेले को लेकर पशुपालन विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य गुरुवार को जोरों पर रहा। हालांकि मेला शुरू होने से पूर्व ही पशुओं की आवक होने लगी है। अब तक 700 से ज्यादा पशुओं मेला स्थल पर पहुंच चुके हैं। इनमें सर्वाधिक ऊंट वंश हैं। पशु मेला की शुरुआत समारोहपूर्वक की जाएगी। मुख्य प्रवेशद्वार के साथ ही ध्वजारोहण स्थल को रंग-रोगन कर सजाया गया है। मेला मैदान में भोजन के साथ ही अन्य सामानों की दुकानें भी सज रही है। एक दर्जन से ज्यादा दुकानें मेला मैदान में सज चुकी हैं। इनमें पशुओं की साज-सज्जा की सामग्री के साथ ही कृषि से संबंधित उपकरणों की दुकानें शामिल हैं।

मेला मैदान में सरकारी विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनके लिए टेंट लग चुके हैं। पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेला परिसर में पशुओं से संबंधित जानकारी व व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए अलग से स्टॉल लगाई जाएगी। अब तक 713 पशु पहुंचे : मेला शुरू होने की आहट मिलने के साथ ही घोड़े, गोवंश व ऊंट वंश पहुंचने लगा है। गुरुवार तक मेला मैदान में कुल 713 पशु पहुंच चुके थे। इनमें 4 घोड़े, 459 ऊंट व 250 बैल शामिल हैं। पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि पशुओं आवक का इंद्राज करने के लिए सात चौकियां स्थापित की गई है।

नागौर. रामदेव पशु मेला मैदान में पहुंचे बैल।

नागौर. रामदेव पशु मेला मैदान में ससजी दुकान।