Aapka Rajasthan

Nagaur रसद विभाग की टीम पहुंची तो विरोध में उतरे कारोबारी, दो सिलेण्डर जब्त

 
Nagaur रसद विभाग की टीम पहुंची तो विरोध में उतरे कारोबारी, दो सिलेण्डर जब्त 
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर बाजरवाड़ा स्थित सालासर बालाजी मार्केट में मंगलवार को रसद विभाग की टीम ने कुछ दुकानों पर दबिश दी। असल में यहां सोना-चांदी के आभूषण बनने का काम हो रहा था जहां घरेलू सिलेण्डर काम में लिए जा रहे थे।प्रवर्तन अधिकारी देवाराम सारण, प्रवर्तन निरीक्षक रामनिवास बैरवाल व समंदर के साथ यहां पहुंचे। इन्हें इस संबंध में शिकायत मिली थी कि घरेलू गैस का कुछ दुकानदार व्यावसायिक उपभोग कर रहे हैं। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची और संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की वहां मौजूद व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि दुकानदारों को अनावश्यक परेशान किया जाना ठीक नहीं है। अव्वल तो उनके यहां घरेलू गैस सिलेण्डर को काम में लेते ही नहीं हैं। छोटे सिलेण्डर का भी कभी-कभार उपयोग होता है। एक कारोबारी दीपक सोनी का कहना था कि जहां-जहां बड़े पैमाने पर इनका दुरुपयोग हो रहा है वहां कार्रवाई करनी चाहिए। रसद विभाग की टीम ने जानबूझकर दो पैक सिलेण्डर पर कब्जा जमाने की कोशिश की, जबकि वो घर के काम के लिए लाए गए थे। इस हल्ले में आसपास के कई दुकानदार दुकान बंद करके निकल गए। प्रवर्तन अधिकारी देवाराम सारण ने बताया कि दो सिलेण्डर जब्त कर कार्रवाई की गई। दुकानदारों को इसका उपयोग ना करने की समझाइश की।

राशन डीलर का लाइसेंस निलम्बित

गुर्जरखेड़ा के राशन डीलर महेंद्र कुमार का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया। रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़ ने इस संबंध में आदेश जारी किए। राशन सामग्री समेत अन्य के संबंध में अनियमितता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।