Aapka Rajasthan

Nagaur कार की चपेट में आने से बाइक सवार दम्पति की मौत, बेटा गंभीर घायल

 
Nagaur कार की चपेट में आने से बाइक सवार दम्पति की मौत, बेटा गंभीर घायल
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित मूण्डवा बायपास पर अम्बेडकर भवन के सामने गुरुवार दोपहर में करीब पौने दो बजे कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दम्पती की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर घायल है। उसका जोधपुर में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार थिरोद निवासी लादूराम (39), पत्नी पप्पुड़ी (38) व पुत्र विकास (13) के साथ बुटाटी धाम जा रहा था। बायपास पर अंबेडकर भवन के सामने पहुंचने पर सामने से बारात के काफिले में शामिल एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। तीनों उछलकर गिरे। गंभीर घायल लादूराम , पत्नी पप्पुड़ी व पुत्र विकास को एम्बुलेंस 108 व निजी वाहन से मूण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ. राकेश सिरोही ने पप्पुड़ी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल पिता-पुत्र को नागौर जिला अस्पताल रेफर किया। गंभीर स्थिति देखते दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर ले जाते समय लादूराम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। विकास का जोधपुर में इलाज जारी है।

इस हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल परिसर में परिजनों व गांव के मौजीज लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई हैरान था कि इतना मिलनसार व्यक्ति अचानक दुनियां छोड़ गया। पति-पत्नी दोनों की मौत से भरा पूरा परिवार उजड़ गया। तीन बच्चे अनाथ हो गए। पपुड़ी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा रहा था तभी लादूराम की मौत की सूचना भी मिल गई। लादूराम के शव को मूण्डवा लाकर पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपे । दोनों शव मोर्चरी से बाहर निकालने के दौरान परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें ढांढस बंधाया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से कार चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया गया है।