Nagaur प्रताड़ना से परेशान छाजोली के युवक ने की आत्महत्या
Aug 31, 2024, 19:15 IST
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर पुलिस थाना बड़ी खाटू के ग्राम छाजोली में गुरुवार देर रात कुछ लोगों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार छाजोली निवासी सुनील वैष्णव (32) पुत्र बाबूलाल ने फंदा लगाकर बबूल के पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक देर रात ऊंचाईडा में आयोजित तेजा गायन कार्यक्रम में गया हुआ था। रात्रि लगभग 9.30 बजे मृतक के भाई अनिल को सूचना मिली कि उसका भाई बबूल के पेड़ से लटका हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, ग्रामीण व बड़ी खाटू पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से चार पृष्ठ का सुसाइड नोट मिला है । उसमें कुछ लोगों पर उसे ब्लेकमैल व परेशान कर उसका बैंक खाता यूज करने, बैंक खाता फ्रीज होने, कुछ लोगों की प्रताड़ना संबंधित आरोप लगाए हैं। मृतक के भाई अनिल ने पुलिस थाने में सुसाइड नोट की जांच करवाकर आरोपियों के खिलाफ आत्महहत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार मृतक ने वेटेनरी कर रखी थी और गांव व आसपास में ही प्रेक्टिस करता था। उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक के दो पुत्रियां है, इनमें एक सात व दूसरी तीन वर्ष की है।