Nagaur चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
इसके अलावा सीएमएचओ डॉ. कुमावत ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरनाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र मूंदियाड़ व पालड़ी कलां का भी निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया व व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाते हुए हैल्थ प्रोटोकॉल पूरे करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त एएनएम को निर्देश दिए कि वे वर्तमान में आमजन को डेंगू, मलेरिया तथा लू-तापघात से बचाव को लेकर जागरूक करें। चिकित्सा संस्थाओं में व्यवस्थाओं को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों को गंभीरता से लेते हुए हैल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक सुधार तत्काल प्रभाव से किए जाएं, ताकि आमजन को बेहत्तर चिकित्सा सेवाएं मिल सके।
वहीं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी (परिवार कल्याण), जिला औषध भंडार प्रभारी डॉ. राजेश पाराशर सहित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर वहां चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया । अधिकारियों ने मंगलवार को चिकित्सा संस्थाओं पर आयोजित शक्ति दिवस की गतिविधियां भी देखी। उन्होंने एनीमिक बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां भी वितरित की तथा उन्हें पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी।