Nagaur रामदेव पशु मेले में अब तक तीन करोड़ 64 हजार 900 रुपए से अधिक के पशु बिक चुके
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर रामदेव पशु मेले में अब तक तीन करोड़ 64 लाख 18 हजार 900 रुपए के पशु बिक चुके हैं। बिक्री के इस आंकड़े में राज्य के अंदर एवं बाहर बिके दोनों ही पशुओं के शामिल हैं। बिकने वाले पशुओं में सर्वाधिक संख्या गोवंश में नागौरी बैलों की रही । मेले में अब तक ज्यादा खरीद भी राज्य के बाहर जाने वाले पशुओं की रही । इसमें राज्य में खरीद का कुल आंकड़ा एक करोड़ 33 लाख 44 हजार 200 का रहा है, जबकि राज्य के बाहर जाने वाले पशुओं का आंकड़ा दो करोड़ 30 लाख 74 हजार 700 रुपए का रहा है।
घोड़ों की बिक्री से अश्वपालक उत्साहित
घोड़ा अधिकतम 51 हजार में बिका
रविवार को गोवंश अधिकतम 57 हजार 500 रुपए में बिका, जबकि घोड़ा अधिकतम 51 हजार में बिका। घोड़े की न्यूनतम कीमत गोवंश पर जरूर भारी रही । न्यूनतम 17 हजार में एक घोड़ा बिका है, जबकि गोवंश की न्यूनतम कीमत महज 10 हजार रही ।
मेले में गोवंश के साथ ही अश्व की इस वर्ष बेहतर बिक्री हो रही है। अब तक राज्य के बाहर जाने वाले पशुओं में कुल 17 घोड़े बिक चुके हैं। जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा शून्य था। राज्य के अंदर कुल पशु बिक्री का आंकड़ा अब तक 378 का रहा है, वहीं राज्य के बाहर कुल पशु बिक्री का आंकड़ा अब तक 916 का रहा है। यानि की कुल बिक्री में से राज्य के बाहर जाने वाले पशुओं में 538 पशु ज्यादा रहे हैं। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलाराम जांगू ने बताया कि पशु बिक्री जारी है।
कुछ निकले और कई कर रहे इंतजार
पशुओं की बिक्री में तेजी आने के साथ ही रामदेव पशु मेला मैदान अब खाली होने लगा है। इसका कारण है गोवंश की बिक्री ज्यादा होना। गोवंशों की बिक्री का आंकड़ा इस वर्ष भी अन्य पशुओं की अपेक्षा ज्यादा रही है। खास बात यह है कि इस वर्ष घोड़े भी खासी संख्या में बिक रहे हैं। पिछले साल यह आंकड़ा दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया था, इस वर्ष यह आंकड़ा दहाई तक पहुंचने से अश्व पालक उत्साहित हैं। रामदेव पशु मेले में पशुओं की खरीद इस वर्ष भी अच्छी है। मेले मेें पशुओं की खरीद-फरोख्त जारी है। खरीद का आंकड़ा और बढ़ेगा।
