Aapka Rajasthan

Nagaur शुभ मुहूर्त में बाजारों में करें सोना, चांदी और बर्तनों की खरीदारी, आज रूप चतुर्दशी

 
Nagaur शुभ मुहूर्त में बाजारों में करें सोना, चांदी और बर्तनों की खरीदारी, आज रूप चतुर्दशी

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर धनतेरस के मौके पर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। ग्राहकों से बाजार गुलजार हो गया। इस मौके पर करीब तीन सौ दुपहिया और ढ़ाई सौ से अधिक चौपहिया वाहन सड़कों पर उत्तरे। खरीदारी की भीड़ उमड़ने से दिनभर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। रात तक रौनक छाई रही। मुख्य बाजार में वाहनों के साथ पहुंचे ग्राहकों के आने से सड़कों पर काफी भीड़ देखने को मिली।

कारोबारियों के अनुसार धनतेरस के दिन व्हीकल, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रिक व कपड़ा मार्केट में करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। व्यापारियों के मुताबिक सोने-चांदी के बढ़ते भाव व महंगाई का असर बाजार पर भी देखने को मिला। लोगों ने शुभ मुहूर्त में खरीदारी की। सर्राफा, बर्तन और इलेक्ट्रिक बाजार में खरीदारी का सबसे ज्यादा दबाव रहा। व्हीकल शोरूम में देर रात तक वाहनों की डिलीवरी होती रही। वहीं कपड़ा मार्केट व ज्वेलरी को शोरुम में खासी भीड़ देखने को मिली। शहर के मुख्य बाजारों में भी देर रात खरीददारी का सिलसिला चलता रहा। इसके अलावा सोना व्यापार भी जमकर तेजी में रहा। लोगों ने मुहूर्त देखकर जेवरात खरीदे और पूजन कर धारण किए।

महिलाओं ने खरीदे नए बर्तन, चांदी के सिक्के धनतेरस के मौके पर शहरवासियों ने शुभ मुहूर्त में दुकानों पर खरीददारी कर समृद्धि के प्रतीक चांदी के सिक्के, सोने के गहने नए बर्तन व झाडू की खरीददारी की। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर भी रसोई के नए गैजेट स्मार्ट मिक्सर आदि की खरीददारी की गई। वहीं, मिठाइयों की दुकानों पर रिश्तेदारों व परिवार को उपहार में देने के लिए गिफ्ट पैक की भी खासी मांग रही। बाजारों में सड़कों पर सजी दीयों, रंगोली व साज-सजावट की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई।

कार व बाइक डीलरशिप मालिकों ने बताया कि इस साल पिछले साल के मुकाबले जिले में 15 प्रतिशत ज्यादा खरीददारी हुई। वहीं दिवाली के एक महीने पहले ही धनतेरस पर अपनी पंसद के वाहनों के लिए ग्राहकों ने बुंकिग कराना शुरु कर दी थी। इस साल शहर में करीब एक हजार नए वाहनों की खरीददारी की गई।वहीं धनतेरस के दिन करीब 150 से ज्यादा दुपहिया व 400 से अधिक चौपहिया वाहनों की खरीददारी हुई है। कार खरीदने के लिए भी ग्राहकों के बजट में इस साल बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसमें अधिकतर 7 लाख से 15 लाख तक की रेंज वाली कारों की बिक्री ज्यादा हुई है। इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिवाली की रौनक ज्यादा देखने को मिली है।