Aapka Rajasthan

Nagaur फोरलेन निर्माण में नहीं किया सड़क समतलीकरण, अब वापस तोड़ना पड़ेगा

 
Nagaur फोरलेन निर्माण में नहीं किया सड़क समतलीकरण, अब वापस तोड़ना पड़ेगा

नागौर न्यूज़ डेस्क, शहर के कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव बायपास तिराहे तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का काम ठेकेदार की लापरवाही के कारण पिछले काफी दिन से बंद पड़ा है। ठेकेदार ने सड़क का समतलीकरण करने की बजाए सीधे ही डामरीकरण कर दिया। इसके कारण सड़क पर जगह-जगह तरंगण/लहरें (एंडूलेशन) रह गई, जबकि इस फोरलेन सड़क के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रयासों से 18 करोड़ से अधिक का बजट केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने स्वीकृत किया था।

निर्धारित डिजायन के अनुसार 6.2 किलोमीटर की सड़क को 21 मीटर यानी 68.898 फीट चौड़ा करके बीच में डिवाइडर तथा दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर की पटरी भी बनानी थी। लेकिन ठेकेदार ने पहले की सड़क का डामर हटाने की बजाए सीधा उस पर डामर बिछा दिया, जिसके कारण सडक़ का समतलीकरण नहीं हो पाया। इस संबंध में सांसद बेनीवाल ने केन्द्रीय मंत्री तथा जयपुर व दिल्ली के अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की। इस पर पहले जयपुर से जांच टीमें आई थी। उन्होंने निर्माण कार्य में गड़बड़ी मानी है। अब जल्द ही एक और टीम के नागौर आने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने ठेकेदार को बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए समय रहते निर्माण कार्य सही करने के लिए कहा है, लेकिन ठेकेदार काम रोककर बैठा है। उधर, सांसद बेनीवाल का कहना है कि काम सही नहीं हुआ तो सीबीआई को भी लिखेंगे।

डिवाइडर भी जगह-जगह टूट चुका

फोरलेन सड़क के बीच बनाए गए डिवाइडर की गुणवत्ता इतनी खराब है कि पूरा होने से पहले ही जगह-जगह से टूट चुका है। डिवाइडर बनाने के बाद ठीक से तराई भी नहीं की गई। इसके साथ सड़क के दोनों तरफ डेढ़ मीटर की पटरी बनानी है, लेकिन ठेकेदार ने खुदाई करके काम बीच में छोड़ दिया। इसके कारण दुर्घटना की स्थिति बन रही है। नागौर कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक अधूरा पड़ा फोरलेन का काम तथा फोरलेन में पानी निकासी के लिए रास्ता नहीं रखने पर शुक्रवार को हल्की बारिश होने पर डिवाइडर के पास भरा पानी।

होगा पानी का भराव

फोरलेन के बीच बनाए गए डिवाइडर में पानी निकासी के लिए जगह नहीं रखने के कारण बारिश के दिनों में सड़क पर पानी का भराव होगा। हवाई पट्टी रोड से आगे मोड़ में एक तरफ की सड़क नीची होने से शुक्रवार रात को हुई हल्की बारिश का पानी भर गया, जो शनिवार सुबह तक भरा रहा। बारिश के दिनों में अधिक पानी का भराव होने से कुछ ही दिन में सड़क टूट जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की ऊंचाई भी नहीं बढ़ाई, जिसके कारण सड़क पर पानी भरेगा। गौरतलब है कि 24 दिसम्बर 2020 को केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान में सड़कों का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-89 नया एनएच-62 के नागौर-बीकानेर सेक्शन के किलोमीटर 166 से 172/200 तक (कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तक) 6.2 किलोमीटर की सडक़ को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी। घोषणा करने के 9 माह बाद यानी सितम्बर 2021 तक इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होने पर17 सितम्बर 2021 को ‘9 माह बाद भी गर्भ में फोरलेन सडक़’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर अभियान की शुरुआत की और सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया।  प्रकाशित समाचारों के बाद सांसद बेनीवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात कर नागौर में फोरलेन बनाने की मांग मजबूती से रखी, उसके बाद दुबारा प्रस्ताव मंगवाकर एनएच ने करीब 18 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक बन रही फोरलेन सड़क में जगह-जगह रखे गए एंडूलेशन को ठीक करने के लिए ठेकेदार को पाबंद किया है, लेकिन वो आनाकानी कर रहा है। जल्द ही काम सही नहीं किया तो कार्रवाई करेंगे।