Nagaur डंपर का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, रिपोर्ट में नहीं
नागौर न्यूज़ डेस्क, अवैध बजरी के पीछे समय-समय पर पुलिस की कारगुजारी सामने आती रहती है। हाल ही में डम्पर का पीछा करते हुए पुलिस गाड़ी पलट जाती है, गाड़ी में सवार दो-तीन पुलिसकर्मियों के चोट भी लगती है पर थाना प्रभारी रोजनामचे में इसका उल्लेख तक नहीं करते। इस मामले में कुछ पुलिसकर्मी भी निशाने पर आ सकते हैं। आईजी लता मनोज कुमार ने मामले की जांच एएसपी (डीडवाना) को सौंपी है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले का वाकया है। लाडनूं की निम्बीजोधा चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान बजरी से भरा डम्पर आता दिखा। बकौल पुलिस उसे रोकने का इशारा दिया पर वो रुका नहीं और भागने लगा। इस पर एएसआई राजेंद्र मय दो-तीन पुलिसकर्मियों के साथ किसी कार में डम्पर के पीछे भागे पर डम्पर पकड़ में नहीं आया।
यह तो पुलिस की वो बात है जो बताई जा रही है। यहां तक कि लाडनूं थाना प्रभारी महीराम विश्नोई ने अपनी रोजनामचा रिपोर्ट में भी इसका जिक्र नहीं किया। ना उन्होंने बताया कि कार पलट गई अथवा उसमें सवार किसी पुलिसकर्मी के चोट आई। थाना प्रभारी विश्नोई ने अपनी रोजनामचा रिपोर्ट में एएसआई राजेंद्र, कांस्टेबल रामचंद्र आदि ने डम्पर रुकवाने की कोशिश की, लेकिन वो टोल को तोड़ते हुए भाग छूटा। इसमें कहीं नहीं लिखा कि गाड़ी पलटी खाई अथवा गाड़ी में कोई अन्य तकनीकी गड़बड़ी हुई। बताया जाता है कि डम्पर के भागने के पीछे की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।