Aapka Rajasthan

Nagaur जिले के खींवसर, मेड़ता व आसपास के गांवों से खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने आए

 
Nagaur जिले के खींवसर, मेड़ता व आसपास के गांवों से खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने आए

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर जिला क्रिकेट संघ की ओर से 15 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह व सचिव राजेन्द्र सिंह नांदू ने बताया कि यह सेठ किशनलाल कांकरिया राउमावि खेल मैदान में 29 मई तक शिविर लगेगा। बुधवार को शिविर के पहले दिन अंडर 19 आयु वर्ष तक के 125 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें 16 बालिकाएं है। क्रिकेट सीखने के लिए खींवसर, मेड़ता और जिले की आस-पास की गांव ढाणियों से आए बच्चों के लिए की रहने की व्यवस्था भी की गई है।

प्रशिक्षण शिविर में इन बच्चों को राज्य, राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी, अंपायर और प्रशिक्षक बल्लेबाजी, गेंदबाजी के गुरों और खेल तकनीक के बारे में सिखाएंगे। शिविर प्रभारी राजू जोशी ने बताया कि बच्चों को तीन कैटेगरी अंडर 14, 16 व 19 में बांटा गया है। जिसमें आयु के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर प्रभारी गजसिंह सांखला, कैलाश चौधरी, सुशील जाखड़, गणपत शर्मा हैं। जानकारी के अनुसार युवाओं में इसको लेकर उत्साह दिखाई दिया। क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में 16 बालिकाओं सहित 125 ने कराया रजिस्ट्रेशन शिविर में 20 मई के बाद रणजी खिलाड़ी राजेश विश्नोई प्रशिक्षण देंगें। इसके अलावा सचिव राजेन्द्र सिंह नांदू फिटनेस, योग, क्षेत्र रक्षण, खेल का व्यावहारिक व सैद्धान्तिकी जानकारी देंगे। सायंकालीन सत्र में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, योग, एकाग्रता का अभ्यास करवाया जाएगा। साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैच अभ्यास करवाया जाएगा। जिसकी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।