Rajasthan में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 3 लोगों की मौत
नागौर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कुचेरा थाना क्षेत्र के इग्यार गांव में करंट लगने से मां, बेटे व बहू की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार इग्यार निवासी हरेन्द्र 32 पुत्र हनुमान राम मेघवाल, उसकी पत्नी सीमा 25 और मां कंवराई उम्र 50 साल बाइक से खेत पर पशुओं का चारा लेने जा रहे थे। तभी खेत में प्रवेश करने से ठीक पहले बिजली लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश
सूचना पर कुचेरा थानाधिकारी मुकेश चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कुचेरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। कुछ ही देर में अस्पताल की मोर्चरी के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीण व परिजन ने विद्युत लाइन को अवैध बताते हुए बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ग्रामीणों से समझाइश में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक डिस्कॉम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।