Aapka Rajasthan

Nagaur संघर्ष समिति की चेतावनी- 3 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना

 
Nagaur संघर्ष समिति की चेतावनी- 3 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना

नागौर न्यूज़ डेस्क,  नागौर बीकानेर रोड रेलवे फाटक सी-61 पर अधूरे ओवरब्रिज का पूर्णत: ठप पड़े काम को तीन दिन में शुरू करवाने के लिए सोमवार को रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। नागौर शहर ऑल संगठन समाज संयुक्त समिति के संयोजक रूप सिंह पंवार ने बताया कि अधूरा ब्रिज 7 साल से शहर पर कलंक बना हुआ है। इसे मिटाने के लिए दोपहर को सुगन सिंह सर्किल पर शहरवासी एकत्रित होंगे और इसके बाद 3 बजे से रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इसके बाद मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

ज्ञापन में जिला प्रशासन को चेतावनी देंगे कि अगर 3 दिन में ठप पड़े ब्रिज का काम शुरू नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। साथ ही बताया कि ब्रिज का गत 45 दिनों से काम पूरी तरह ठप पड़ा है। इसे लेकर शहरवासियों, दुकानदारों और व्यापारियों में आक्रोश है। प्रशासन के सामने मांग रखी जाएगी कि अधूरा ब्रिज, सर्विस रोड और नाले 2 माह के भीतर बने, नहीं तो नागौर बंद कर भूख हड़ताल करेंगे7 नागौर. रैली में पहुंचने की शहरवासियों की अपील।