Nagaur पुलिस ने छापेमारी कुचामन से दो स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार
Fri, 17 Mar 2023

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को कुचामन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्थायी वारंटी परमारम पुत्र जीवनराम जाट उम्र 33 वर्ष निवासी रेवासा दलेलपुरा जांच के तीन मामलों में फरार है. एनआई एक्ट में अनादर जिसे हाथोज जयपुर से गिरफ्तार किया गया। इसी तरह कुचामन पुलिस ने एनआई एक्ट के एक अन्य मामले में एक साल से फरार जावला तहसील परबतसर निवासी शिवकुमार पुत्र धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है.