Aapka Rajasthan

Nagaur नवीन सोनी हत्याकांड के चारों आरोपी 29 तक पुलिस रिमांड पर

 
Nagaur नवीन सोनी हत्याकांड के चारों आरोपी 29 तक पुलिस रिमांड पर

नागौर न्यूज़ डेस्क, नवीन सोनी की हत्या के चारों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। दो हमलावर समेत चार जनों की पुलिस को तलाश है। पैतृक गांव अड़वड़ में नवीन का अंतिम संस्कार किया गया।पुलिस के अनुसार नवीन सोनी की हत्या के आरोपी मुकेश सोनी, पंकज सोनी, दीपकचंद सोनी एवं रामजीवण को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया,  जहां उन्हें 29 जून तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि शहर के बाजरवाड़ा में गत गुरुवार को आधा दर्जन बदमाशों के हमले से घायल नवीन ने सोमवार को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व परिजन को मुआवजा देने की मांग पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर जिम्मेदारों को ज्ञापन भी दिया था।

सुंदरलाल सोनी व छोटमल सोनी सगे भाई हैं, ये भी मामले में नामजद हैं तो हमलावर के तौर पर सुंदरलाल के पुत्र पंकज सोनी व छोटमल के पुत्र मुकेश सोनी समेत तीन-चार अन्य अज्ञात भी शामिल बताए गए थे। पुलिस ने बताया कि मुकेश सोनी, पंकज सोनी, दीपकचंद सोनी एवं रामजीवण गिरफ्तार हो चुके हैं, शेष की तलाश जारी है।

दर्जनों लोगों की मौजूदगी में बाइक से खींचकर किया था हमला

आरोपियों ने नवीन सोनी को बाजरवाड़ा में बाइक से खींचकर नीचे गिराया और फिर लाठियों से हमला किया। इस दौरान दर्जनों लोग तमाशबीन बनकर खड़े थे। हमलावरों पर मानों खून सवार था।

सवाल जो अधूरा, आखिर क्यों उतारा मौत के घाट

इस मामले में अब शहर में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर नवीन को यों बेरहमी से पीट-पीटकर क्यों मार डाला। पुलिस अभी इस मामले में अधिकृत जानकारी देने से बच रही है। शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि लोग दबी जुबान किसी लड़की को लेकर विवाद बता रहे हैं।