Aapka Rajasthan

Nagaur सांसद बेनीवाल ने आवास पर जन सुनवाई कर निर्देश दिए

 
Nagaur सांसद बेनीवाल ने आवास पर जन सुनवाई कर निर्देश दिए

नागौर न्यूज़ डेस्क,  नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए लोगों ने बेनीवाल का लगातार दूसरी बार सांसद बनने पर अभिनंदन भी किया। बेनीवाल ने जन सुनवाई में सड़क, पेयजल और बिजली से जुड़ी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। बेनीवाल ने कहा कि नागौर की जनता ने लगातार दूसरी बार आशीर्वाद देकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है और वो जनता की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेंगे। बेनीवाल ने कहा कि सेना में अग्निपथ जैसी योजना लाकर मोदी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। ऐसे में पहले भी अग्निपथ को वापस लेने की बात उठाई थी और अब पुन देश की लोक सभा में इस बात को वो उठाएंगे।

बेनीवाल ने कहा कि देश की संसद में नागौर सहित प्रदेश के तमाम उन मुद्दों को प्राथमिकता से उठाऊंगा जो वर्षो से निस्तारण के लिए लंबित है। इसके बाद सांसद ने मुंदियाड़ स्थित गजानंद जी महाराज के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया और जगत कल्याण की कामना की। इस अवसर पर इन गांवों में सांसद बेनीवाल का स्वागत किया गया। नागौर. मुंदियाड पहुंचे सांसद।