Aapka Rajasthan

Nagaur तेज हवाओं से गिरे 50 से ज्यादा बिजली के पोल और पेड़, बिजली बंद

 
Nagaur तेज हवाओं से गिरे 50 से ज्यादा बिजली के पोल और पेड़, बिजली बंद 

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर लाडनूं में गुरुवार को आए आंधी तूफान ने तबाही मचा कर रख दी। करीब 80 से 90 की स्पीड की तेज हवाओं व बारिश के साथ आए तूफान ने वर्षों पुराने पेड़ों की जड़ें उखाड़ दी। सैकड़ों बेजुबान पक्षी की तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई। अब राजस्व विभाग नुकसान का जायजा ले रहा है। जानकारी के अनुसार लाडनूं क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को आधे घंटे के लिए आए तेज तूफान ने आमजन को बेचैन कर दिया। तूफानी हवाओं की स्पीड इतनी तेज थी कि अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों पेड़ गिर गए। हाईवे पर गिरे इन पेड़ों को तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर के निर्देश पर हाईवे की टीम के द्वारा हटाए गए। गुणपालिया सड़क मार्ग पर रात के समय बिजली के तार गिरने से यातायात भी बाधित हुआ। लाडनूं, गैनाणा, निम्बी जोधा सहित आस-पास के गांवों में कच्चे टीनशेट उड़ गए।

विद्युत पोल गिरने को लेकर सहायक अभियंता नत्थू राम सींवर ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार आसपास के इलाके में करीब 50 से भी अधिक विद्युत पोल गिरने की जानकारी है। हमारी टीमें फील्ड में लगी हुई है। सभी जगह सप्लाई बंद पड़ी है। जिस को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कच्चे मकान में रहने वाले बाबूलाल भाट ने बताया कि तूफान के दौरान एक बड़ा नीम का पेड़ घर पर गिरा। इस दौरान वो बाल-बाल बच गए। बारिश व तूफान में रेगर बस्ती के एक मकान में दरारे आ गई। नेशनल हाईवे पर लगे दिशा संकेतक बोर्ड टूट कर नीचे गिर गए। तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर ने बताया कि हमारी टीमें फील्ड में है। अलग-अलग जगहों पर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।