Aapka Rajasthan

Nagaur एक इंजीनियर के भरोसे बन रहा मनमर्जी का आरओबी, वापस तोड़ रहा ठेकेदार

 
Nagaur  एक इंजीनियर के भरोसे बन रहा मनमर्जी का आरओबी, वापस तोड़ रहा ठेकेदार
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहर के बीकानेर रोड रेलवे फाटक सी-61 पर पिछले सात साल से निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण कार्य ‘बीरबल की खिचड़ी’ बनता जा रहा है। वर्क साइट (कार्य स्थल) एवं लैब में करीब एक दर्जन विशेषज्ञ इंजीनियर होने चाहिए, वहां ठेकेदार मात्र एक-दो इंजीनियर से काम चला रहा है। यही वजह है कि जून 2024 में जो आरओबी का काम पूरा होना था, वो आज भी अधूरा है और उसमें दो से तीन महीने और लगने की संभावना है। इंजीनियरिंग की खामी के चलते ही करीब पौने दो महीने पहले बनाए गए पेडस्टल (स्टील के गर्डर रखने की चौकियां) वापस तोड़नी पड़ रही है। शहरवासियों की ओर से आंदोलन की घोषणा करते ही ठेकेदार ने सोमवार को आरओबी का काम शुरू कर दिया।

पहले ही चेताया था

बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन आरओबी में पटरियों के दोनों तरफ बने पिलर पर स्टील के गर्डर रखने के लिए बनाए गए पेडस्टल (चौकी) को लेकर गत 8 जुलाई को समाचार प्रकाशित कर जिमेदारों को चेताया था।  बताया कि ठेकेदार ने नियमानुसार मौके पर इंजीनियर नहीं लगाए हैं, जिसके कारण आरओबी की इंजीनियरिंग में खामियां रह रही हैं। पहले ठेकेदार के जीनियर अतुल शर्मा ने पेडस्टल का निर्माण गर्डर रखने के बाद करने की बात की और एक अगस्त को सभी छह गर्डर रखने के बाद कोतवाली की तरफ के पिलर पर पेडस्टल बनाए गए।पेडस्टल बनाने के बाद पौने दो महीने काम बंद रखने के बाद सोमवार को ठेकेदार ने पेडस्टल तुड़वाने शुरू कर दिए। यदि समय रहते इस पर ध्यान देते तो आज दो महीने खराब नहीं होते।

ड्रेनेज व आरओबी का काम साथ चलेगा

रेलवे फाटक सी-61 पर ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है, अब ड्रेनेज व आरओबी का काम साथ-साथ चलेगा। पूर्व के ठेकेदार ने पटरियों के पास जो पिलर बनाए थे, वो सही नहीं होने की वजह से पेडस्टल तोड़ने पड़ रहे हैं। एक तरफ के पूरे पेडस्टल तोड़े जाएंगे तथा दूसरी तरफ के आधे टूटेंगे। इसके बाद वापस बनाकर आगे का काम किया जाएगा।