Nagaur गृह कलेश के चलते पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या
जानकारी लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्रोई ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह चल रही थी। भावण्डा थानाधिकारी मानवेन्द्र भाटी ने बताया कि माणकपुर गांव की सरहद में करीब ढाई बजेे गृह कलेश के चलते भाकरोद निवासी रईस नट ने नशे में अपनी पत्नी पपुड़ी 40 को गोली मार दी। जिससे पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी परिवार सहित भावण्डा में महेन्द्रसिंह राजपुरोहित के ट्यूबवैल पर कृषि कार्य कर रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने भावण्डा पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया है। जहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतका के 4 लड़कियां और एक लड़का है, सबसे छोटी बेटी 3 साल की है। बेटा एक दुकान में काम करता है। मृतका के भाई ने भावण्डा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।