Nagaur घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, मामला दर्ज
नागौर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया- आज सुबह सूचना मिली कि नारवा कल्ला गांव में एक महिला की हत्या हो गई है। पुलिस माैके पर पहुंची तो कैली देवी (40) खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पुलिस ने मृतका के पीहर वालों को सूचना दी। शव को खींवसर सीएचसी ले जाया गया। पीहर वालों ने मृतका के पति साबूराम मेघवाल(43) और अन्य परिजनों पर दहेज के लिए मारपीट करने और हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस वारदात से जुड़ी कड़ियों को जोड़ रही है और आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।
इधर आरोपी ने पहले मृतका के पीहर वालों और फिर पुलिस वालों को झूठी कहानियां सुनाईं। मृतका के भाई मनोहर मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि सुबह साबूराम के परिवारजनों का फाेन आया कि कैली की टांके में गिरने से मौत हो गई है। संदेह होने पर खींवसर थाना पुलिस को सूचना दी तो सच्चाई सामने आ गई।आरोपी ने पुलिस को बताया कि सुबह 4 बजे उसने पत्नी को जगाया तो वो बहस करने लगी तो गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जबकि घटना बीती रात की है। डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में ले लिया है। दोनों पति पत्नी के बीच में पहले भी काफी बार अनबन हो चुकी है।