Aapka Rajasthan

Nagaur होली फागोत्सव का हुआ समापन, बस्तियों में संपर्क अभियान शुरू

 
Nagaur होली फागोत्सव का हुआ समापन, बस्तियों में संपर्क अभियान शुरू

नागौर न्यूज़ डेस्क, पुष्करणा होली फागोत्सव की शुरूआत शिवरात्रि की शिव बरात फक्कड़ गैर से पारम्परिक रूप से होता है। पुष्करणा समाज अध्यक्ष गोविंद लाल मूथा व संजय कुमार व्यास ने बताया कि गैर कुम्हारी दरवाजे से घुड़लिया लेने से होती हैं। व्यास राजा परिवार की ओर से पूजनीय घुड़लिया को समाज की ओर से गैर के रूप में लाया जाता है। गैर भंडारियों की गली, हाथी चौक, काठड़िया चौक से लोढा का चौक पहुंची। गैर में गणगौर गीतों का गायन हुआ। गायन विजय व्यास, अंकित मूथा संजय कुमार व्यास, केडी जोशी, गोविंद लाल मुथा, व्यास ने किया गया। गैर का जगह जगह स्वागत हुआ। कैलाश हिगिया, ताराचंद सोनी, जगदीश जोशी ने स्वागत किया। लोढा का चौक में यह गैर समाज गैर का रूप धारण कर लेती है। जहां पैसारा गायन के साथ होरी की मिट्ठी गैर का गायन होता है।