Aapka Rajasthan

Nagaur गुड्डी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, बाल अपचारी गिरफ्तार

 
Nagaur गुड्डी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, बाल अपचारी गिरफ्तार

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहर में हवाई पट्टी के पास तुलसीराम (68) की धारदार हथियार से हत्या करने वाली मुख्य आरोपी गुड्डी विश्नोई (33) को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। एक अन्य बाल अपचारी को भी इस मामले में निरुद्ध किया गया है। हत्या में सहयोग के आरोप में नामजद सुमेर सिंह की भी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि चंद घंटों में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया। रविवार की सुबह आठ बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली और करीब तीन घंटे में मुख्य आरोपी गुड्डी विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सुमित कुमार व नागौर सीओ नारायण कुमार बाजिया के सुपरविजन में सदर सीआई अजय कुमार मीणा ने कुछ घंटों में वारदात का खुलासा कर वारदात में प्रयुक्त हथियार समेत कपड़े तक बरामद कर लिए। गुड्डी विश्नोई को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश हुए हैं।

एसपी ने बताया कि गुड्डी विश्नोई के पास ही तुलसीराम भी रहता था, दोनों पशु रखते थे और पहले कई बार उनका विवाद हो चुका था। रास्ते को लेकर भी विवाद था, गुड्डी उसे वहां से आने-जाने पर रोकती थी। गुड्डी के घर कुछ लोग आते-जाते थे, इसको लेकर भी कई बार कहासुनी हुई। शनिवार की रात को वो बाइक से आ रहा था, रास्ते में ही गुड्डी विश्नोई व अन्य उसे मिले। इस दौरान कहासुनी हुई तो हाथा पाई के बाद गुड्डी विश्नोई ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद उसके हाथ व अन्य जगह पर भी वार किए। रात को ही कुल्हाड़ी समेत कपड़े वहां एक सूखे टांके में डाल दिए और ये घर आ गए।