Nagaur मौसम में बदलाव के कारण डरने लगे किसान, बारिश से ईसबगोल, जीरे पर संकट

नागौर न्यूज़ डेस्क, नए पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार सुबह से जिले में शुरू हुआ जो 19 मार्च तक रहेगा। दोपहर बाद तेज बारिश हुई जो शाम तक रुक-रुक कर चली। अधिकतम तापमान बुधवार के मुकाबले 35 डिग्री से गिरकर 31 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से कम होकर 18 डिग्री सेल्सियस हो गया। रोल के किसान हनुमानराम डिडेल, सहदेव, रोल के किसान जीवणराम बताते हैं कि खेतों में ईसबगोल की करीब 80 प्रतिशत फसल लेनी बाकी है। जीरे में भी करीब 60 प्रतिशत फसल ली जानी बाकी है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में गेहूं की इस बार 35352 हैक्टेयर, तारामीरा की 6115, जीरे की 28806 हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। 5 मार्च को ओलावृष्टि से गेहूं की 70 से 75, ईसबगोल की 60 से 70 फीसदी फसलें खराब हुई है।
गेहूं की ज्यादातर कटाई हो चुकी है लेकिन ईसबगोल व जीरा बाकी है। जायल के किसान जसराम चौधरी बताते हैं कि ईसबगोल का दाना जमीन पर गिर जाएगा और काम नहीं आएगा। इसी तरह जीरा बारिश में भीगने से अब काला होगा। जो जीरा अब 25000 से 31500 रुपए प्रतिक्विंटल तक बिक रहा है उसके भाव 20 हजार रुपए प्रतिक्विंटल तक सिमट सकते हैं। बासनी/रोल। कस्बों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सड़कों पर पानी एकत्रित हो गया।