Nagaur बुराइयां समाज को दीमक की तरह खोखला कर देती हैं
प्रतिभाओं का किया सम्मान : जयन्ती समारोह में समाज के वर्ष 2023 में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियां दीमक की तरह समाज को खोखला कर रही है। इसके लिए जनजागृति लाने की आवश्यकता है तभी समाज आगे बढ़ सकेगा। इससे पूर्व शनिवार शाम को श्रीयादे माता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कई भजन मंडलियों के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। कस्बे के कुम्हार समाज के लोगों ने कुलदेवी श्रीयादे की जयंती उत्साह से मनाई । श्री यादे माता की पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी के सदस्य राम प्रसाद ने बताया कि समाज के लोगों ने सुबह पूजा की तथा शाम को शोभायात्रा निकाली । समाज के महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने शोभायात्रा में शिरकत की। कुलदेवी का जागरण किया गया।