Nagaur टूटी सड़कों और गड्ढों पर उड़ती धूल त्योहारी सीजन में व्यापार बिगाड़ रही
आसपास के गांवों से आते हैं खरीदार : गांधी चौक के निकट तिगरी बाजार शहर का पुराना प्रमुख बाजार है। यहां पर खरीदारी के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। बाजार में हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन सड़कों की टूटी हालत के कारण हर कोई परेशान रहता है। तहसील चौक में प्रवेश करते ही सीधे बिखरी कंक्रीट व टूटी सड़कों से सामना होता है। यह सड़क के अंतिम छोर तक नजर आती है। वाहनों से उड़ती धूल पूरे रास्ते पर नजर आती है। दुकानों में रखे सामान पर धूल की मोटी परत जमी नजर आती है। ऐसे में दुकानदार दिनभर इनको साफ करते हुए जिम्मेदारों को कोसते दिखाई देते हैं।
बाजार परेशान, वीआईपी क्षेत्र में बन रही सड़कें
शहर में कई जगहों पर स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद भी सड़कें नहीं बन रही है, वहीं रसूखदारों के एरिया में नई सड़कों के निर्माण के साथ ही जरा सी सड़क खराब होने पर डामर का पेचवर्क किया जा रहा है। इसे लेकर शहरवासियों में असंतोष पनपने लगा है। नकासगेट से लेकर दिल्ली दरवाजा, पुराना शहर एवं तिगरी बाजार के साथ जहां पूरा गांधी चौक टूटी सड़क के कारण व्यवसाय को प्रभावित कर रहा है और जिम्मेदारों को टूटी सड़कें केवल रसूखदारों के क्षेत्र में नजर आ रही है। काफी समय से टूटी सड़कों के कारण परेशानी हो रही है। इसमें फंसकर खरीदार ही नहीं, बल्कि इधर से उधर जाने वाले वाहन चालक भी मुश्किलों का सामना करते हैं। स्थिति यह है कि जरा सी नजर चूकी तो गिरना निश्चित है।