Nagaur नशीला पदार्थ खिला नाबालिग से किया दुष्कर्म, केस दर्ज
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला बुधवार को सदर थाने में दर्ज हुआ है। एक नाबालिग ने मां के साथ सदर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है कि पोटलिया माजरा निवासी महेंद्र पुत्र चुनाराम नायक उसे काफी दिनों से तंग कर रहा है। आड़े फिर कर आए दिन अश्लील हरकतें करता और उठा ले जाने की धमकी भी देता। नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी महेंद्र उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों ने कई बार महेंद्र को समझाने की कोशिश की मगर वो नहीं माना। इस सम्बंध में पीड़िता ने कई बार परिजनों को बताने का भी प्रयास किया। मगर आरोपियों के डर से चुप रही। इसके बाद महेंद्र ने 30 मार्च रात्रि को उसे फोन करके घर से बाहर बुलाया और यहां नशीला पदार्थ सुंघाया।
इसके बाद बाइक पर बैठाकर महेंद्र और चालक उसका भाई कानाराम उसे सुनसान इलाके में ले गए। यहां कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे बंदी बनाए रखा। 2 अप्रैल दोपहर को देशनोक में जब महेंद्र व कानाराम उसे बाइक पर ले जा रहे थे, इसी दौरान उसके भाई ने आड़े फिरकर पीड़िता को छुड़ाया। नाबालिग की रिपोर्ट पर महेंद्र व कानाराम के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त मामले की जांच नागौर सीओ करेंगे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।