Aapka Rajasthan

Nagaur संभागीय संयुक्त निदेशक डॉ जोधा ने जेएलएन व पुराना अस्पताल का किया निरीक्षण

 
Nagaur संभागीय संयुक्त निदेशक डॉ जोधा ने जेएलएन व पुराना अस्पताल का किया निरीक्षण

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त निदेशक (अजमेर) डॉ सम्पत सिंह जोधा ने बुधवार को जेएलएल के साथ पुराना अस्पताल का निरीक्षण किया। भवन संबंधी खामियां सुधारने के निर्देश देते हुए सभी चिकित्सकों से ड्यूटी के प्रति गंभीर रहने को कहा। डॉ. जोधा दोपहर में पहले जेएलएन अस्पताल पहुंचे। यहां सीएमएचओ डॉ. राकेश कुमावत और पीएमओ डॉ महेश पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। अस्पताल की साफ-सफाई देखी और वृद्धजनों के वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद वे ओपीडी व लैब में गए। यहां उन्होंने प्रति माह होने वाली सीटी स्केन/डॉयलिसिस आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी समझें और तय समय में मरीजों के लिए हमेशा उपलब्ध रहें। भवन रिेपेयरिंग और सोलर प्लांट के बारे में पूछा तो पीएमओ डॉ पंवार ने बताया कि सोलर प्लांट की रिपेयरिंग का प्रस्ताव भेजा हुआ है।

उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई तथा यहां चल रहे कुपोषित बच्चों के इलाज की प्रशंसा की। एमसीएच विंग में आउटडोर और लेबर रूम का निरीक्षण किया। पीएमओ ने उन्हें ऑक्सीजन प्लांट की रिपेयरिंग के बारे में जानकारी दी। बाद में संयुक्त निदेशक पुराना अस्पताल पहुंचे जहां कुछ दिनों में एमसीएच विंग शिफ्ट होने वाली है। उन्होंने यहां ऑपरेशन थिएटर/लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया। डॉ. जोधा ने कहा कि बाहर मरीज और परिजनों के लिए टीन शैड व पार्किंग की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। यहां की रेलिंग व दीवार पर भी फोकस करने को कहा। पीएमओ ने बताया कि कुछ काम बाकी है, जल्द ही एमसीएच विंग यहां शिफ्ट की जाएगी।