Nagaur दूर दराज से आए श्रद्धालु, बाबा के लगाई धोक
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर कस्बे के निबंडा नाडा स्थित संत भोलाराम बाबा मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मेले का मंगलवार शाम को समापन हुआ। मंगलवार सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भोलाराम बाबा के दर्शन को लेकर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक भक्तों की भीड़ लगी रही। मेला आयोजन समिति की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल व छाया की व्यवस्था की गई। कस्बे में प्रतिवर्ष भाद्रपद की शुक्ल त्रयोदशी शाम को भजन संध्या व चतुर्दशी को मेला लगता है। भोलाराम बाबा के दर्शन के लिए दूर दराज से ग्रामीण मंदिर पहुंचे। मेले में दैनिक जीवन में उपयोग की वस्तुओं, सौंदर्य प्रसाधन व कृषि यंत्रों की दुकानें सजी। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगे थे। मेले के दिन ग्रामीण महिलाओं ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं व सौंदर्य प्रसाधन की जमकर खरीदारी की। मेले में लगे झूलों पर बच्चों ने दिनभर आनंद लिया। मेले में खजवाना, ग्वालू, मोड़ी, कालियास, भदौरा, खुड़खुड़ा, कडलू, मुंदियाड़, हिलोड़ी, सैनणी के ग्रामीणों ने पहुंचकर धोक लगाई।
मेला में हुई दौड़ प्रतियोगिता
मेला समापन के दौरान रसाकशी व दौड़ प्रतियोगिता हुई। दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर सुरेंद्र, दूसरे स्थान पर मनीष और तृतीय स्थान पर विक्रम सिंह रहे। रस्साकशी में संखवास गांव की टीम विजेता रही। मेला कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल निबड़ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। रस्साकशी में विजेता रही टीम के कप्तान मनीष चौधरी व अन्य खिलाड़ियों को 3100 रुपए का नकद पुरस्कार सौंपा गया।
