Aapka Rajasthan

Nagaur बिना नंबरी कार से एंबुलेंस को मारी टक्कर, मामला दर्ज

 
Nagaur बिना नंबरी कार से एंबुलेंस को मारी टक्कर, मामला दर्ज

नागौर  न्यूज़ डेस्क, आरोपी तनसुख भास्कर न्यूज । नागौर मरीज को लेकर जा रही एबुलेंस गाड़ी को टक्कर मारने के प्रकरण में सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने चातरा मांजरा निवासी तनसुख पुत्र आईदानराम जाट व खजवाना निवासी दामोदर पुत्र दिनेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नंदवाणी निवासी श्रवणराम पुत्र सहदेवराम प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 3 फरवरी को रात करीब 9 बजे वह मदर केयर अस्पताल नागौर से अपनी पत्नी खुश्बू के नसबंदी का ऑपरेशन करवा कर नागौर से गांव नंदवाणी जा रहा था।

इसी दौरान बीच रास्ते रायधनु से नंदवाणी जाने वाले रास्ते पर एक बिना नंबर की कार आई, जिसमें चालक तनसुख सहित दो अन्य व्यक्ति सवार थे। जिन्होंने अपनी कार से उनकी एंबुलेंस के आगे लगाकर मुझे जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी तनसुख के खिलाफ पूर्व में 2 एनडीपीएस सहित 5 मामले दर्ज है।