Aapka Rajasthan

Nagaur बीकानेर फाटक ब्रिज के लिए मिला रेलवे ब्लॉक, आज रखे जाएंगे गर्डर

 
Nagaur बीकानेर फाटक ब्रिज के लिए मिला रेलवे ब्लॉक, आज रखे जाएंगे गर्डर

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहरवासियों के लिए नासूर बन चुकी बीकानेर फाटक ओवरब्रिज की समस्या अब दूर होने वाली है। रेलवे फाटक के ठीक ऊपर गार्डर ना रखे जाने की वजह से ओवर ब्रिज का काम अटका हुआ था। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रेलवे को पत्र लिखकर ब्लॉक देने की मांग की थी।करीब डेढ़ महीने से गार्डर रखी हुई थीं। गार्डर‌ लगाने के लिए 5 दिन से क्रेन भी आकर खड़ी थी। लेकिन ब्लॉक ना मिलने से काम में देरी हो रही थी। आज सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे का ब्लॉक मिलना था। लेकिन वो नहीं मिल सका। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम साढ़े 4 बजे का ब्लॉक मिलना था। रेलवे इंजीनियर जोगाराम चौधरी ने बताया कि रेलवे परिवहन को देखते हुए अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक का ब्लॉक मिल गया है। अब गार्डर शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है।

नागौर में बीकानेर फाटक पर आरओबी निर्माणाधीन है। लेकिन शहर के लिए बेहद जरूरी इस रेलवे ओवर ब्रिज का काम बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है, 2017 से शुरू हुआ काम पूरा ही नहीं हो रहा है। इस ब्रिज का डिजाइन पहले से विवादों में है। ओवर ब्रिज का काम 2018 के दिसंबर माह में पूरा होना था। लेकिन कभी सरकार बदली तो कभी ठेकेदार और कभी गुणवत्ता की कमी की वजह से अभी तक निर्माणाधीन है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस जुलाई के अंत में काम पूरा होने की डेडलाइन दी थी। लेकिन पटरियों के ठीक ऊपर लगने वाले गार्डर नहीं रखे जाने से काम अधूरा रह गया था।

ठेकेदार ने बताया कि ओवर ब्रिज के पिलर पर गार्डर शिफ्टिंग पूरी होने के बाद ओवर ब्रिज पर सड़क बिछाई जाएगी। इसके बाद ओवर ब्रिज आमजन के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। ब्रिज पर गार्डर के 3 सैट यानि कि कुल 6 गार्डर रखे जाएंगे। लेकिन‌ ब्रिज के पिलरों पर गार्डर रखने के लिए 6-7 घंटे रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक की जरूरत है। इस अवधि में बीकानेर फाटक पर रेलवे यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। आज जोधपुर डीआरएम और रेलवे चीफ इंजीनियर की स्वीकृति के बाद काम शुरू हो गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नागौर एक्सईएन दीपक परिहार ने बताया कि रेलवे क्राॅसिंग पर सी-61 पर ओवर ब्रिज निर्माणाधीन है। 7 जून 2017 से शुरू हुआ काम काफी लेट हो गया है। लेकिन अब इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। गार्डर रखने‌ के बाद बचे हुए हिस्से में सड़क बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।